CHINA FEARS FROM INDIAN DEFENCE SYSTEM
चीन को लग रहा है कि इंडिया अगला इसराइल बनने वाला है क्यों यह बात मैं कह रहा हूं इसका मतलब है कि इसराइल ने अपनी सीमा को अभय दे कर दिया है कोई भी मिसाइल उनके सीमा के अंदर नहीं जा सकता कोई भी मिसाइल उनके सिटी को टारगेट नहीं कर सकता वैसे ही इंडिया भी अपनी सीमाओं को अभय द करने वाला है
इंडिया के पास बहुत सारी मिसाइल है चाइना और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए इंडिया के बस दो ही ऐसे मुल्क है जिनसे इंडिया को खतरा है वह पाकिस्तान और चाइना परंतु चाइना के पास उनके बॉर्डर के आजू-बाजू बहुत सारे मुल्क है जैसे इंडिया है साउथ कोरिया है जापान है वियतनाम है इंडोनेशिया है मलेशिया है रसिया है मंगोलिया है इन सब कंट्रीज के साथ चाइना का बॉर्डर डिस्प्यूट चल रहा है
चाइना दुनिया में अपनी सीमाओं का प्रसार करने वाला देश माना गया है
चाइना अपने लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए हमेशा रिसोर्सेज संसाधनों की खोज में लगा रहता है उसकी वजह से वह आजू-बाजू के मुल्कों पर अपना हक बताता है यहां तक कि रसिया के साथ भी उसके संबंध बॉर्डर डिस्प्यूट को लेकर अच्छे नहीं है वह रसिया के भी कुछ एरियाज हथियाना चाहता है जहां पर नेचुरल रिसोर्सेज बहुत ज्यादा है
इंडिया का कंसर्न यह है कि चाइना इंडिया पर हमला कर सकता है तो इंडिया कैसे जवाब देगा
इंडिया के पास बहुत सारी मिसाइल है अग्नि सीरीज की जो कि हवा पानी या जमीन से मार करने वाली क्षमता की है
इंडिया एटॉमिक पावर भी है और सबमरीन के साथ मिसाइल भी दाग सकता है
परंतु इंडिया ने डिफेंस सिस्टम में ज्यादा डेवलपमेंट नहीं किया इसलिए उसको इजरायल और अमेरिका से लेकर डिफेंस सिस्टम आयात करना पड़ा रसिया से भी s400 मंगाए हैं बट वह आना बाकी है
इंडिया ने अपने बीएमडी डिफेंस स्टीम बी डिवेलप किए हैं जो कि पाकिस्तान के लिए काफी है वह अच्छे क्वालिटी के भी है और सस्ते भी है इंडिया इसका मास प्रोडक्शन करके अपनी बॉर्डर को सील कर सकता है और अपनी कंट्री को डिफेंस शील की तरह इजरायल की तरह बना सकता है
पाकिस्तान तो इंडिया के सामने बहुत ही छोटा मुल्क है
हम बीएमडीसी डिफेंस सिस्टम से अपना पाकिस्तान का बॉर्डर सील कर सकते बंद कर सकते पाकिस्तान की कोई भी मिसाइल इंडिया में आ ही नहीं सकती
यही डिफेंस सिस्टम यूज करके हम चाइना का बॉर्डर भी सील कर सकते हैं बट अभी उतना प्रोडक्शन इस सिस्टम का नहीं हुआ है इसके लिए अभी थोड़ी देर बाकी है
चाइना को डर है कि इंडिया इजरायल की तरह मिसाइल और डिफेंस स्टीम में दुनिया का नंबर वन देश हो जाएगा उसके बाद चाइना उसको धमकी नहीं दे सकता
चाइना के लिए इंडिया एक बड़ा प्रतियोगी और दुश्मन है जोकि चाइना से नंबर वन की पोजीशन हासिल कर सकता है या अपने पास ले सकता HAI
No comments:
Post a Comment